Friday, 2 March 2018

लाजवर्त स्टोन देता है सफलता -जीवन की निराशा को करे दूर

 Lapis Luzuliलाजवर्त स्टोन देता है सफलता -जीवन की निराशा को करे दूर 
 Astrological Benefits of wearing Lapis Luzuli


Image result for लाजवर्त रत्न के फायदे

लाजवर्त को धारण करने के बाद व्यक्ति पर राहु, शनि और केतु का दुष्प्रभाव खत्म हो जाता है । शनि , राहु और केतु के प्रकोप से बचाता है और दुर्भागय को दूर कर के व्यक्ति को सफलता दिलाता है । व्यक्ति पर बुरी नजर, काला जादू , टोने – टोटके का प्रभाव नहीं होता है । लाजवर्त कोई भी व्यक्ति धारण कर सकता है 
लाजवर्त पत्थर के लाभ :

यदि आपको शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो आप लाजवर्त धारण कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है ।
यदि किसी व्यक्ति द्वारा घर पर या आप पर कुछ किया-कराया हुआ अनुभव होता हो तो लाजवर्त को धारण करने से लाभ मिलता है । बुरी नज़र से बचाव करता है |
यदि आपको केतु और राहु की महादशा या अन्तर्दशा चल रही है तो आप लाजवर्द धारण कर सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है ।
नौकरी और व्यवसाय में आ रही अड़चनो को दूर करता है ।
पितृ दोष को खत्म करता है ।
लाजवर्त विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक है । लाजवर्त विद्यार्थी का आत्म विश्वास बढ़ा देता है और विद्यार्थी की शिक्षा में एकाग्रता भी बढ़ जाती है ।
लाजवर्त को धारण करने के बाद धीरे धीरे आपके व्यवसाय में तरक्की होती है |यदि व्यवसाय काला जादू या टोना – टोटका की वजह से मंदा चल रहा है तो आपको लाजवर्त धारण करने से लाभ अवश्य मिलेगा ।
अगर घर में बरकत नही होती है तो बरकत होने लगती है |

लाजवर्त को धारण कर ने से डिप्रेशन/तनाव दूर होता है । और सेहत अच्छी होती है ।
लाजवर्त राहु, केतु और शनि द्वारा आ रही बाधाओ को दूर करता है और व्यक्ति को सफलता मिलने लगती है |
लाजवर्त को धारण करने के बाद व्यक्ति का दुर्घटना और एक्सीडेंट से बचाव रहता है ।
यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो आपको लाजवर्त धारण कर ने से लाभ अवश्य मिलेगा ।
आपको लाजवर्त शनिवार को चाँदी की अंगूठी में बनवा के सीधे हाथ की मध्यमा उंगली (middle finger) में धारण करना है |

No comments:

Post a Comment