Monday, 26 March 2018

सुलेमानी हकीक पहनने से होते है चमत्कारी लाभ

Sulemani Hakik  stone  

 सुलेमानी हकीक पहनने से  होते है चमत्कारी लाभ 


Sulemani Hakik की (भाग्‍य जगाने वाला) स्‍टोन माना जाता है। इसको पहनने से व्‍यक्ति पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है और हमेशा प्रसंन दिखाई देता है। 

Image result for सुलेमानी हकीकइसके अलावा Sulemani Hakik को प्रोटेक्‍टिव स्‍टोन यानि की सुरक्षा करने वाले रत्‍न की तरह भी इस्‍तेमाल किया जाता है। सुलेमानी हकीक साथ रखने से बुरी नजर आप पर नहीं पड़ती और बुरी आत्‍माओं से भी आपका बचाव होता है। इसलिए ही माताएं अपने नवजात बच्‍चों के आस-पास इस पत्‍थर को रखती हैं।कि सुलेमानी हकीक को पहनने से या उसे आस-पास रखने मात्र से ही आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोत्‍तरी होती है। 

यह नकारात्‍मक ऊर्जा को बाहर करता है जिससे उदासी, उलझन और चिड़चिड़ा पन दूर होता है।गुणों से भरा हुआ यह पत्‍थर शरीर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करता है और प्राकृतिक रूप से व्‍यक्‍ति को बैलेंस करता है।
 ऐसा देखा गया है कि बैड रूम में इस पत्‍थर को रखने से नींद अच्‍छी आती है और रात को चौंक कर जागने की आदत भी कम हो जाती हैSulemani Hakik रिश्‍तों को अच्‍छा बनाए रखने के लिए भी बहुत उपयोगी माना गया है। यह शादी-शुदा जीवन में प्‍यार को बरकरार रखता है।

सुलेमानी हकीक पहनने से व्‍यक्ति अपने लक्ष्‍य के प्रति ज्‍यादा फोकस और समर्पित होता है। ऐसा माना जाता है कि इसको पहनने से कार्यक्षेत्र में ज्‍यादा अच्‍छा परफार्मेंस हो जाता है, काम में मन लगता है और बेकार की बातें मन में नहीं आती हैं। हृदय और मस्‍तिष्‍क के बीच संतुलन बनाता है जिससे निर्णय क्षमता में भी सुधार होता है।

call  ---+917697961597



No comments:

Post a Comment