Monday, 5 March 2018

रुका धन प्राप्त करने के सरल उपाय

रुका धन प्राप्त करने के सरल उपाय 


धन संबंधी लाभ के लिए उपाय  
अधिक प्रयासों के बावजूद यदि धन संबंधी नुकसान न रुक रहा हो, तो प्रतिदिन कौओं को गेहूं की रोटी खिलाएं। 

यदि अकारण ही धन खर्च होता रहता है, तो शुक्ल पक्ष के शनिवार से आरंभ करते हुए प्रत्येक शनिवार को काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाएं। 

किसी को भी दिया गया धन या कर्जा वापिस मिलने में परेशानी आ रही हो, तो
‘ॐ सूर्याय नमः 
मंत्र का जप करते हुए सूर्योदय के समय तांबे के पात्र में जल और लाल मिर्च के ग्यारह बीज मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।

No comments:

Post a Comment