Friday, 2 March 2018

बेरोजगारी दूर करने के सरल उपाय

बेरोजगारी दूर करने के सरल उपाय 

Image result for what in hindiबेरोजगारी दूर करने के सरल उपायSimple solutions to remove unemployment

#  इंटरव्यू में जाने से पहले लाल चंदन की माला से नीचे लिखे मंत्र का 11 बार जप करें ऊं वक्रतुण्डाय हुं |
ध्यान रखें जप से पूर्व भगवान गणेश की पूजा करें और गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए दूध से अभिषेक करें। 
##शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं। घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार इस मंत्र का जप करें।कवन सो काज कठिन जग माही।जो नहीं होय तात तुम पाहिं।।
मंत्र का जप करें और 40 दिनों तक रोज अपने घर के मंदिर में इस मंत्र का जप 108 बार करें। 40 दिनों के अंदर ही आपको रोजगार मिलेगा।
# शनैश्चरी अमावस्या के दिन एक कागजी नींबू लें और शाम के समय उसके चार टुकड़े करके किसी चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें।

No comments:

Post a Comment