Friday, 24 January 2014

sukhi jivan ka raj --jane kya

                        sukhi jivan  ka raj  --jane kya


                सुखी जीवन  का राज  --जाने कैसे 
खुशहाल कर देता है सुन्दरकांड का यह चमत्कारी उपाय

सुन्दरका ण्ड जीवन सुंदर बना देता है सभी दाम्पत्यजीवन  में रहने वाले जनों को  जो अ पने जीवन  में परेशान है इस सम्पूर्णपाठ या    छोटी-सी स्तुति का श्रद्धा और आस्था से पाठ करें- क्योकि --->

हनुमानजी का दिव्य और संकटमोचक चरित्र श्रीरामचरितमानस सुन्दरका ण्डके में उजागर होता है। इसमें रुद्रावतार श्रीहनुमान के जरिए कर्म, समर्पण, पराक्रम, प्रेम, परोपकार, मित्रता, वफादारी जैसे कई आदर्शों के दर्शन होते हैं। इसलिए सुन्दरकांड का पाठ व्यावहारिक तौर पर भी संकट, विपत्तियों और परेशानियों को दूर करने में बहुत ही असरदार माना जाता है

सुबह स्नान करें औरविचार और व्यवहार की पवित्रता का संकल्प लें

- घर या देवालय में हनुमानजी को चंदन, सुगंधित तेल व सिंदूर, लाल फूल, अक्षत चढ़ाएं। 
- गुग्गल अगरबत्ती या धूप बत्ती और घी के दीप जलाकर पूजा करें। केले, गुड़ या चने का भोग लगाएंइसके बाद सुन्दरकाण्ड की इस छोटी-सी स्तुति का श्रद्धा और आस्था से पाठ करें- 
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
हनुमानजी की इस स्तुति का नित्य पाठ रोजमर्रा के कामों में आने वाली बाधा और परेशानियों को भी दूर कर चिंता और तनाव से बचाती है या यूं कहें कि यह छोटी सी हनुमान स्तुति हर मुश्किलों और मुसीबतों से लडऩे का हौसला ही नहीं देती बल्कि फौरन हर परेशानियों से निजात मिलना भी शुरू हो जाती है।-






















अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
हनुमानजी की इस स्तुति का नित्य पाठ रोजमर्रा के कामों में आने वाली बाधा और परेशानियों को भी दूर कर चिंता और तनाव से बचाती है या यूं कहें कि यह छोटी सी हनुमान स्तुति हर मुश्किलों और मुसीबतों से लडऩे का हौसला ही नहीं देती बल्कि फौरन हर परेशानियों से निजात मिलना भी शुरू हो जाती है। 









इसके बाद सुन्दरकाण्ड की इस छोटी-सी स्तुति का श्रद्धा और आस्था से पाठ करें- 
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।।
हनुमानजी की इस स्तुति का नित्य पाठ रोजमर्रा के कामों में आने वाली बाधा और परेशानियों को भी दूर कर चिंता और तनाव से बचाती है या यूं कहें कि यह छोटी सी हनुमान स्तुति हर मुश्किलों और मुसीबतों से लडऩे का हौसला ही नहीं देती बल्कि फौरन हर परेशानियों से निजात मिलना भी शुरू हो जाती है। 




No comments:

Post a Comment