Wednesday, 21 December 2016

लक्ष्य पर अनमोल विचार-जो दे जीवन को दिशा


लक्ष्य पर अनमोल विचार-जो दे जीवन को दिशा 

laksh par anmol vichar -jo de jivan ko disha


लक्ष्य को, हर हाल में पाना है !

 उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये.

 स्वामी विवेकानंद

 लक्ष्य के बारे में सबसे ज़रूरी चीज है कि वह होना चाहिए.

 जेफ्फ्री ऍफ़ ऐबेर्ट

कोई लक्ष्य ना होने कि दिक्कत यह है कि आप अपनी ज़िन्दगी मैदान में इधर – उधर दौड़ते हुए बिता देंगे पर एक भी गोल नहीं कर पाएंगे.


 बिल कोपलैंड

फुटबाल की तरह ज़िन्दगी में भी आप तब-तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक आपको अपने लक्ष्य का पता ना हो.

 अर्नोल्ड एच ग्लासगो
.
जब हम ऐसे लक्ष्य से प्रेरित होते हैं जिनका गहरा अर्थ हो, ऐसे सपनो से प्रेरित होते हैं जिनके पूर्ण होने की चाहत हो, और ऐसे प्रेम से  प्रेरित होते हैं जिसको व्यक्त करने की ज़रुरत हो तो हम वाकई में ज़िन्दगी जीते हैं.

 ग्रेग एनड्रसन
ज़िन्दगी में हम जो चाहते हैं उसके ना मिलने की एक ही वजह है- हमारा उन कारणों के बारे में सोचना कि हम वो चीजें क्यों नहीं पा सकते.
टोनी रोब्बिन्स
यदि आप खुद अपनी ज़िन्दगी की योजना नहीं बनाते हैं तो संभव है कि आप किसी और की योजना के अंतर्गत आ जायें. और ज़रा सोचिये उन्होंने आपके लिए क्या योजना बनाई होगी? ज्यादा कुछ नहीं.

जिम रौन

हर चीज का सृजन दो बार होता है, पहली बार दिमाग में दूसरी बार वास्तविकता में.

एक लक्ष्य एक समय सीमा के साथ देखा गया एक सपना है.
 नेपोलीयन  हिल

एक घर बनाने के लिए एक योजना की आवश्यकता होती है. ज़िन्दगी बनाने के लिए यह और भी ज़रूरी हो जाता है कि हमारे पास एक योजना हो, एक लक्ष्य हो.

 जिग जिगलर
जीवन की त्रासदी ये नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाए. त्रासदी तो यह है कि आपके पास पहुँचने को कोई लक्ष्य ही नहीं था.

 बेंजामिन मेस

वह लोग जो जिनके स्पष्ठ, लिखित लक्ष्य होते हैं, वह कम समय में दुसरे लोग जितना सोच भी नहीं सकते उससे कहीं ज्यादा  सफलता प्राप्त करते हैं



No comments:

Post a Comment