Sunday, 19 February 2017

धन रेखा कहा होती है,उसका जीवन से सम्बन्ध व असर

धन रेखा कहा  होती है,उसका जीवन से सम्बन्ध व असरmoney line

धन रेखा– हमारे जीवन में हस्त रेखा का बहुत महत्व होता है हस्तरेखा से मनुष्य जीवन से सम्बन्थित रहस्य का पता लगने में समर्थ होता है,धन रेखा धन की जीवन में स्थिति बताती है 
धन रेखा(Money Line) कौन सी होती है-
धन रेखा छोटी अंगुली के आधार से सीधी रेखा को कहते है।
Image result for धन रेखा
धन रेखा का सम्बन्ध-
धन रेखा का सम्बन्ध जातक के जीवन में धन का निवेश,बचत और धन के प्राप्ति के योग को दर्शाता है।
धन रेखा का जीवन में असर-
धन रेखा गहरी स्पष्ट और सीधी हो– अगर धन रेखा गहरी स्पष्ट और सीधी हो तो आप एक अच्छे स्मार्ट निवेशक होते है और साथ में कई बड़े लोग जीवन में मदद करते है।
धन रेखा लहरदार हो– अगर धन रेखा लहरदार होती है तो जीवन में धन के लिए आपका भाग्य स्थिर नहीं है,आपको अपने करियर व  व्यवसाय में बहुत मुशिबतों का सामना करना पड़ेगा,यदि आप सफलता हासिल करना चाहते है तो आपको अपने को साबित करने के लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है।
धन रेखा रुक-रुक कर हो– रुक-रुक कर धन रेखा बुरे धन भाग्य का संकेत देती है,आपको अपने जीवन में बहुत सी परेशानियां मिलती है और अगर आप साथ में चिड़चिड़े व्यवहार के है तो ऐसे व्यक्ति अपनी धन कमाने की क्षमता खो देते है।

No comments:

Post a Comment