Sunday, 19 February 2017

हस्तरेखा से जाने आप बनेंगे सरकारी, प्राइवेट अफसर या बिजनेसमैन

हस्तरेखा से जाने आप बनेंगे सरकारी, प्राइवेट अफसर या बिजनेसमैन HASTREKHA SE JAANE SARKARI PRIVATE YA BUSINESS

Image result for हस्तरेखा चित्रहाथ की इस रेखा से जाने उच्च पद योग 



जिन लोगो की चाहे स्त्री हो या पुरुष हाथ में सूर्य रेखा मस्तक रेखा से मिलती हो साथ ही गहरी व गाढ़ी हो  और गुरु पर्वत पर चतुष्कोण बनाती हो तो ऐसे लोगो को उच्च पद प्राप्त होता है.

हाथ की इस रेखा से जाने पीसीएस या आई एस योग 

जिन लोगो के हाथ में सूर्य पर्वत और गुरु पर्वत उभरे हुए होते है, शनि पर्वत पर त्रिशूल का निसान दिखाही दे और जिन लोगो की भाग्य रेखा हथेली के बीच से शुरू होकर एक शाखा गुरुपर्वत को और एक शाखा सूर्य पर्वत को जाए तो ऐसे लोगो के जीवन में पीसीएस और आई एस के योग प्रबल होते है.

हाथ की यह रेखा बताती है पायलट बनने के योग 
जिसके हाथ की चंद्र रेखा जीवन रेखा के बराबर होती है और जिन लोगो का बुध पर्वत और गुरु पर्वत ऊँचा हो तो ऐसे लोग पायलट बनते है.
हाथ की यह रेखा दर्शाती है ड्राइवर योग
जिन लोगो की हथेलियां वर्गाकार हो नाखून लंबे हो और चंद्र पर्वत उभरा हुआ हो और जिनकी सूर्य रेखा हृदय रेखा को छूती हो ऐसे लोगो के ड्राइवर बनने के योग बहुत बड़ जाते है.  

हाथ की यह रेखा दर्शाती है वकील बनने के योग
जिन लोगो के हाथ की शनि रेखा और गुरु रेखा पूरी होती है और साथ ही चमकदार हो तो ऐसे लोगो के जीवन में वकील बनने के योग बड़ जाते है.

हाथ की इस रेखा से जाने पुलिस की सेवा के योग 

जिन लोगो के हाथ में मंगल पर्वत और सूर्य पर्वत पर कोई रेखा स्पर्श न करे तो ऐसे लोग पुलिस की सेवा में जाते है.

हाथ की इस रेखा से जाने नर्स या सेविका बनने का योग
जिन लड़कियों या महिलाओं की कलाई गोल हाथ लंबे व सुन्दर होते है और बुध पर्वत पर कड़ी रेखाए हो ऐसी लड़कियां नर्स या सेविका बनती है.

हाथ की इस रेखा से जाने ज्योतिषीय बनने के योग

जिन लोगो के गुरु पर्वत के नीचे मुद्रिका या फिर शनिपर्वत,शुक्र पर्वत और बुध पर्वत उभार लिए हुए होते है तो ऐसे लोगो ज्योतिषी बनते है. 

No comments:

Post a Comment