अंक ज्योतिष से --जन्मतिथि से आर्थिक परेशानी दूर
करने के उपाय
ank jyotish se -jnm tithi se arthik pareshani dur krne ke upay
आपके जन्मदिन के अनुसार यह अंक ज्योतिष के उपाय हैं जो न सिर्फ आपका मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे बल्कि आपकी आर्थिक उन्नति में भी सहायक होंगे।
आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने में 1, 10, 19, 28 तारीख को है तो आप मूलांक एक से प्रभावित व्यक्ति हैं। आपको अपनी किस्मत चमकाने और आर्थिक उन्नति के लिए रविवार के दिन मीठा खाना चाहिए। सूर्य यंत्र आपके लिए लाभप्रद रहेगा। हर सुबह ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का जप करें। सोमवार के दिन दूध में जल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
आपकी जन्मतिथि किसी भी महीने में 1, 10, 19, 28 तारीख को है तो आप मूलांक एक से प्रभावित व्यक्ति हैं। आपको अपनी किस्मत चमकाने और आर्थिक उन्नति के लिए रविवार के दिन मीठा खाना चाहिए। सूर्य यंत्र आपके लिए लाभप्रद रहेगा। हर सुबह ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः मंत्र का जप करें। सोमवार के दिन दूध में जल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
जन्मदिन 2, 11, 20, 29 इन तारीखों में है तो आपका मूलांक 2 है। सोमवार के दिन आपको व्रत रखना चाहिए अगर ऐसा नहीं कर पाते हैं तो इस दिन कोशिश करें कि नमक नहीं खाएं। भाग्य को चमकाने के लिए आप मोती या चंद्रकांत मणि चंद्र यंत्र धारण कर सकते हैं। सोमवार के दिन सफेद वस्त्र धारण करना भी आपके लिए शुभ रहेगा। मंत्रों से भाग्य जगाना चाहते हैं तो ‘ओम स्रां स्रीं सौं सः चन्द्रमसे नमः’ का जप करें।
आपकी जन्मतिथि 3, 12, 21, 30 इनमें कोई भी है तो आपका मूलांक 3 है। आपको अपनी किस्मत चमकाने के लिए गुरुवार के दिन पीला वस्त्र धारण करना चाहिए। भगवान विष्णु की पूजा और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। आपके लिए गुरु यंत्र धारण करना शुभ रहेगा। मंत्रों से लाभ पाना चाहते हैं तो ‘ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः’ मंत्र का जप करें।
आपका जन्मदिन किसी भी महीने में 4, 13, 22, 31 तारीख को है तो आप मूलांक 4 से प्रभावित हैं। आपको गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। अगर हर दिन नहीं कर पाएं तो बुधवार के दिन जरूर करें। आपके लिएराहू यंत्र धारण करना लाभप्रद रहेगा। मंत्रों से किस्मत चमकाना चाहें तो ‘ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः मंत्र का जप करें।
आपका जन्मदिन किसी भी महीने में 4, 13, 22, 31 तारीख को है तो आप मूलांक 4 से प्रभावित हैं। आपको गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। अगर हर दिन नहीं कर पाएं तो बुधवार के दिन जरूर करें। आपके लिएराहू यंत्र धारण करना लाभप्रद रहेगा। मंत्रों से किस्मत चमकाना चाहें तो ‘ओम भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः मंत्र का जप करें।
जन्मदिन 5, 14, 23 तारीख है तो आप मूलांक 5 से प्रभावित होंगे। बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए। गणेश स्तोत्र का पाठ लाभप्रद रहेगा। आपके लिए बुध यंत्र धारण करना शुभ है। मंत्रों से लाभ पाना चाहते हैं तो ‘ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ मंत्र का जप करें।
जन्मतिथि 6, 15, 24 तारीख है तो आप मूलांक 6 से प्रभावित हैं। शुक्रवार के दिन मीठा भोजन करें और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। आप फिरोजा रत्न धारण कर सकते हैं। मंत्रों से किस्मत चमकाना चाहते हैं तो आपको ‘ओम द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः’ मंत्र का जप करें।
आपकी जन्मतिथि 7,16,25 इनमें से कोई है तो आपका मूलांक 7 है आपको अपनी किस्मत चमकाने के लिए काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए। नियमित भगवान शिव का जलाभिषेक करें। आपके लिएकेतू यंत्र लाभ दिलाने वाला है। मंत्रों की बात करें तो आपको ‘क्रां, क्रीं, कौं, सः केतवे नमः’ का नियमित जप करना चाहिए।
8,17,26 इन तिथियों में जन्म है तो आपको शनिवार के दिन पीपल में जल देना चाहिए। शनि महाराज को दीप दिखाएं। शनिवार के दिन मांस, मदिरा के सेवन से बचें। रत्नों में जामुनिया एवं शनि यंत्रआपके लिए शुभ रहेगा। । मंत्रों की बात करें तो आपको ‘प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ का जप करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment