Saturday, 19 August 2017

गणेशजीको प्रसन्न करने के टोटके आप पर हमेशा प्रसन्न रहेंगे और धन और यश प्रदान करगे


 गणेशजीको प्रसन्न करने के टोटके  आप पर हमेशा प्रसन्न रहेंगे और  धन और यश प्रदान करगे 

ganesh ji ko prssan karne ke totke 

सृष्टि में एक मात्र भगवान है जो विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, धनदाता, विद्यादाता, और सब देवों में प्रथम पूज्य है.
Image result for गणेशभगवान गणेश एक मात्र देव है जो हर देवी देवता से पहले पूजे जाते है, हर कार्य को प्रारंभ करने से पहले स्थापित किये जाते है, और हर विघ्न का हरन कर मंगल करते है.भगवान गणेश स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता व शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वे भक्तों की बाधा, संकट, रोग-दोषको दूर करते हैं। 10 दिनी गणेश स्थापना काल में गणपति की संकल्प पूर्वक साधना-आराधना करने से भक्त को इच्छाएं पूर्ण होती है   तथा विघ्न दूर होकर सभी कार्यों में सफलता मिलती है। 
  लड्डू का भोग
गणेश जी  को लड्डू अति प्रिय है. इसलिए गणेशजी पर लड्डू  का भोग लगाया जाता है.  गणेशजी की मूर्ति के सामने प्रति दिन बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से गणेशजी प्रसन्न रहते है और भोग लगाने वाले की हर इच्छा को पूरी करते है. सारे रुके काम पुर होते है. मन में आई इच्छा भी पूर्ण हो जाती है.
गणेशजी को मोदक   भी अतिप्रिय है. कथाओं के अनुसार जब गणेशजी छोटे बच्चे हुआ करते थे, तो माता पार्वती उनको मोदक खिलाया करती थी. गणेशजी को मोदक में वही माता का प्रेम आनंद महसूस होता होगा इसलिए गणेशजी को मोदक प्रिय है. गणेशजी पर प्रतिदिन मोदक चढाने से गणेशजी प्रसन्न हो जाते है और मन चाहा वरदान देने के साथ हर विघ्न से रक्षा भी करते है. 
 घी के दिए  ग णेश जी के सामने रोज़ सुबह और  शाम 5 या 7 घी के दिए जलाने से गणेशजी प्रसन्न रहते है और अपने भक्त के ज़िन्दगी के सारे अँधेरे और दुःख ख़त्म करके हमेशा यशवान और धनवान बनाए रखते हैं. अपने भक्त की गरिमा दूर दूर तक फैलाते हैं
हरी दूबी से पूजा
गणेशजी हाथी के रूप में होते है और इसलिए गणेशजी को हरी दूबी बहुत प्रिय होती है. गणेशजी पर प्रतिदिन दूबी चढाने से जीवन में कभी कोई अमंगल नहीं होता. ज़िन्दगी की अशांति, तकलीफ, दोष समाप्त हो जाते हैं. सारे ग्रह दोष शांत रहते हैं और सब कार्य मंगलमय होता चला जाता है.

No comments:

Post a Comment