Monday, 28 August 2017

सुलेमानी अकीक दे सकारात्‍मक ऊर्जा

सुलेमानी अकीक दे सकारात्‍मक ऊर्जा 


sulamani akik de sakaratmak urja 



सुलेमानी अकीक को  भाग्‍य जगाने वाला स्‍टोन माना जाता है। इसको पहनने से व्‍यक्ति पॉजिटिव एनर्जी से भर जाता है और हमेशा प्रसंन दिखाई देता है। 

Image result for सुलेमानी हकीक की पहचानसुलेमानी अकीक  को पहनना है तो शरीर के भार के दसवें हिस्‍से जितने कैरेट का सुलेमानी अकीक कम से कम पहनें। जैसे अगर आपका वजन 50  किलो है तो आप 5  कैरेट का स्‍टोन पहनें। इसे अंगूठी, पेंडेंट की तरह इस्‍तेमाल करना हो या घर में कहीं रखना हो तो भी इसे खरीदते समय ध्‍यान रखें की इसमें अलग से कोई दाग-धब्‍बा नहीं होना चाहिए और ये कहीं से टूटा भी नहीं होना चाहिए।ऐसा माना जाता है कि सुलेमानी अकीक को पहनने से या उसे आस-पास रखने मात्र से ही आत्‍मविश्‍वास में बढ़ोत्‍तरी होती है। यह नकारात्‍मक ऊर्जा को बाहर करता है जिससे उदासी, उलझन और चिड़चिड़ा पन दूर होता है।

सुलेमानी अकीक को  सुरक्षा करने वाले रत्‍न की तरह भी प्रयोग  जाता है। सुलेमानी अकीक साथ रखने से बुरी नजर आप पर नहीं पड़ती और बुरी आत्‍माओं से भी आपका बचाव होता है। इसलिए ही माताएं अपने नवजात बच्‍चों के आस-पास इस पत्‍थर को रखती हैं।
गुणों से भरा हुआ यह पत्‍थर शरीर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करता है और प्राकृतिक रूप से व्‍यक्‍ति को बैलेंस करता है। ऐसा देखा गया है कि बैड रूम में इस पत्‍थर को रखने से नींद अच्‍छी आती है और रात को चौंक कर जागने की आदत भी कम हो जाती है।
सुलेमानी अकीक पहनने से व्‍यक्ति अपने लक्ष्‍य के प्रति ज्‍यादा  समर्पित होता है। ऐसा माना जाता हैकाम में मन लगता है और बेकार की बातें मन में नहीं आती हैं। हृदय और मस्‍तिष्‍क के बीच संतुलन बनाता है जिससे निर्णय क्षमता में भी सुधार होता है।
सुलेमानी अकीक रिश्‍तों को अच्‍छा बनाए रखने के लिए भी बहुत उपयोगी माना गया है। एक लाभकारी रत्न है 
संपर्क करे --+917697961597

No comments:

Post a Comment