चमत्कारी सुलेमानी हकीक को धारण करने की विधि sulamani hakik ko dharan vidhi
सुलेमानी हकीक एक चमत्कारी पत्थर होता है. सुलेमानी हकीक एक ऐसा रत्न होता है जिसे पहनने से तीन ग्रहों शनि, राहु केतु के दोष दूर हो जाते है. इसके अलावा सुलेमानी हकीक को पहनने से बुरी नज़र से भी बचाव होता है. साथ ही आपके बिज़नेस में आ रही रुकावट भी दूर हो जाती है.
अगर आपके घर में धन की कमी है, बरकत नहीं हो रही हो तो भी आप सुलेमानी हकीक को धारण कर सकते है इसे पहनने से आपके घर से धन की कमी दूर हो जाएगी. बरकत होने लगेगी.
सुलेमानी हकीक को धारण करने का तरीका
अगर आप इसे धारण करना चाहते है तो शनिवार के दिन अपने सीधे हाथ की मध्यमा उंगली में धारण कर सकते है. इसे पहनने से पहले इसको गोमूत्र से धो लेना चाहिए. अगर आप चांदी की अंगूठी में धारण कर रहे है तो सीधे हाथ में धारण करें. वहीं इसे आप चांदी के लॉकेट में भी गले में धारण कर सकते है.
call---+917697961597
No comments:
Post a Comment