Thursday, 14 February 2019

सक्सेस के 5 मंत्र जो सफलता हासिल करने मे सहायक

सक्सेस के 5 मंत्र जो  सफलता हासिल करने मे सहायक 


शनैः पन्थाः शनैः कन्था शनैः पर्वतलंघनम ।
शनैर्विद्या शनैर्वित्तं पञ्चतानि शनैः शनैः ॥
(अर्थात धीरे-धीरे (या धैर्य के साथ) रास्ता तय करना, धीरे-धीरे चादर सिलना और धीरे-धीरे ही पहाड़ चढ़ना चाहिए। धीरे-धीरे विद्यार्जन, धीरे-धीरे धनोपार्जन करना चाहिए। यानी इन पांच कामों को निश्चित रूप से धैर्य के साथ करना चाहिए।)
Image result for सक्सेसआजकल हर कोई जल्दबाजी में है या उससे जल्दी की डिमांड की जाती है। लेकिन शायद जिंदगी की जठिल चुनौतियों से पार पाने में जल्दबाजी से सफलता हासिल नहीं की जाती। तभी तो सैकड़ों साल पहले प्राचीन ग्रंथों में ऊपर दी गई कहावत लिखी गई है। धैर्य के महत्व को बताते हुए हिन्दी में भी कहावत है, 'जल्दी काम शैतान का'। बहुत से कार्य चुनौती पूर्ण और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं ऐसे में उन्हें धैर्य के साथ ही पूरा किया जाना चाहिए

No comments:

Post a Comment