karj mukti ke sarl totke कर्ज मुक्ति के टोटके
नारायण और लक्ष्मी पूजन
कर्ज से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन एक रुमाल में 5 गुलाब के फूल, 1 चांदी का पत्ता, थोड़े से चावल और थोड़ा सा गुड़ रखें। उसके बाद किसी विष्णु-लक्ष्मी जी के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने रुमाल रखकर बाकी वस्तुओं को हाथ में लेकर 21 बार गायत्री मंत्र का जाप करें और बारी-बारी वस्तुओं को रुमाल में वापस डालते रहें। फिर सबको इकठ्ठा करें और कहें “मेरी समस्याएं दूर हो जाएं और मेरा कर्ज उतर जाए।” ऐसा 7 सोमवार तक करें। कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
गुलाब का फूल
कर्ज मुक्ति के लिए 5 गुलाब के खिले हुए फूल लें और उन्हें डेढ़ मीटर सफ़ेद कपडे में रखकर 21 बार गायत्री मंत्र पढ़ते हुए बांध दें। उसके बाद कर्ज लेने वाला खुद जाकर इन्हे जल में प्रवाहित कर दें। कर्ज जल्दी खत्म हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment