sarsvsti dhan mantr
सरस्वती ध्यान मंत्र 2 1 बार ----> जाप करे नित्यप्रति दिन
स्मरण शक्ति बढने के लिए
सनातन धर्म की कण-कण में बसे भगवान की भावना उजागर करती है कि मां सरस्वती ही बुद्धि व विवेक शक्ति हैं। महासरस्वती की महाकाली व महालक्ष्मी के साथ पूजा के पीछे भी यही सूत्र है कि ताकत व धन की सार्थकता बुद्धि व विवेक के साथ ही है।
व्यावहारिक नजरिए से जीवन के हर निर्णय में सही और गलत की समझ अहम होती है। निर्णय क्षमता को असरदार बनाती है स्मरण शक्ति, खासतौर पर आज प्रतियोगी दौर में मानसिक कमजोरी पिछड़ने पर मजबूर करती है।
यही वजह है कि दिमाग को तंदुरुस्त रखने के लिए जीवनशैली को नियमित बनाने के अलावा धार्मिक उपायों में बसंत पंचमी पर तो देवी सरस्वती का विशेष मंत्र से सुबह ध्यान बड़ा ही शुभ माना गया है विशेष सरस्वती ध्यान मंत्र स्तुति व उपाय -
मानसिक शक्ति बढ़ाने के लिए शास्त्रों में बताए मां सरस्वती की इस मंत्र प्रार्थना का ध्यान माता को सफेद पूजा सामग्रियां चढ़ाकर करें, दूध की मिठाई का भोग लगाएं व आरती भी करें-
शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमांद्यां जगद्व्यापनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्।
हस्ते स्फाटिक मालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्।।
शुक्लां ब्रह्मविचारसारपरमांद्यां जगद्व्यापनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यांधकारपहाम्।
हस्ते स्फाटिक मालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्।।
विद्या में सर्वोत्तम सफलता के लिए अनेक गुप्त उपाय ----email----> muktajyotishs@gmail.com
No comments:
Post a Comment