Wednesday, 29 May 2013

harpurshe jane aese3kam jo dete hai bharpur shukh

harpurshe jane  aese3kam jo dete hai bharpur shukh 


हर पुरुष जानें ऐसे 3 काम, जो देते हैं भरपूर सुख





शास्त्रों में लिखा है कि - 
 
उत्तमै: सह साङ्गत्यं पण्डितै: सह सत्कथाम्। 
अलुब्धै: सह मित्रत्वं कुर्वाणो नावसीदति। 
 
जानते हैं इस बात का सरल और व्यावहारिक अर्थ - 
 
कहा गया है कि पुरुष 3 बातों के कारण कभी दु:खी नहीं होता। ये तीन बाते हैं - 
 
पहली अच्छे स्वभाव वाले सज्जनों की संगति। दूसरी ज्ञानी, विद्वानों से सत्कथा यानी अच्छी बातें सुनना और तीसरी ऐसे व्यक्ति से मित्रता जो लोभी न हो। 
 
सार यही है कि चूंकि संगति का प्रभाव ही अच्छा या बुरा बनाता है। इसलिए अगर कोई पुरुष अच्छे स्वभाव वाले व्यक्ति का संग करता है तो उसका स्वभाव, चरित्र और गुण भी उत्तम होते हैं। यही श्रेष्ठता जीवन में उसके लिये किसी भी वक्त और स्थान को अनुकूल बना देती है। इस तरह समय और स्थान के हिसाब से ढल जाना ही हमेशा सुख का कारण बनता है। 

No comments:

Post a Comment