Wednesday, 8 March 2017

मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए 10 टिप्स-विद्धर्थी के लिए


मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए 10 टिप्स-विद्धर्थी के लिए 

Image result for मन की एकाग्रता बढ़ाने के लिए 10 टिप्स-विद्यार्थी के लिए

  • टाइम टेबल बनायें
  • पर्याप्त नींद लें
  • तनावमुक्त रहें
  • सही खान-पान का ध्यान रखें
  • खुद को शबाशी दें
  • पढ़ाई शुरू करने के पहले पढ़ाई संबंधी सारे चीजों को एक जगह पर रख लें ताकि बार-बार उठना न पड़े।
  • पढ़ाई का सही माहौल बनायें
  • पढ़ाई के समय मोबाइल और इंटरनेट से दूर रहें
  • पढ़ाई शुरू करने के पहले उसके महत्व और फायदों के बारे में लिख लें ताकि उसको देखते रहने से आपका मन भटके नहीं
  • जब आप पढ़ने बैठे तब कठिन विषय को पहले पढ़े क्योंकि उस वक्त आपका मन फ्रेश रहता है और एकाग्रता का स्तर ज़्यादा होता है
  • योगा या ध्यान का अभ्यास करने से मन की एकाग्रता बढ़ती है
इन दस टिप्स से पढ़ाई  अच्छी तरह से कर पायेंगे और परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने भविष्य को सँवार पायेंगे।

No comments:

Post a Comment