Sunday, 5 March 2017

रात को सिर के पास न रखें ये सामान नकारात्मक प्रभाव पड़ताहै

रात को सिर के पास न रखें ये सामान नकारात्मक प्रभाव पड़ताहै 




Image result for सोने की नींदरात को सिर के पास न रखें ये सामानाहमारे वेदों और धार्मिक ग्रंथों में हर चीज के नियम बताए गए हैं। जिनकों यदि मानते हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। खाने का नियम ए घर बनाने का नियम और शयन यानि सोने का भी नियम बनाया गया है।इन चीजों से सीधा आपको धन हानि के अलावा सेहत और परिवार पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। 

रात को सिर के पास न रखें ये सामान
जूते या चप्पल-------आप जिस बेड पर सोते हैं उसके नीचे या सिरहाने के सामने जूते और चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे सेहत और धन दोनों की हानि होती है।
 पर्स यानि बटुआ--------कभी अपने सिरहाने पर पर्स या बटुए को नहीं रखना चाहिए। यह आपके बेवजह के खर्चें बढ़ाता है।
 कोई भी यंत्र-------यंत्र यानि किसी भी तरह का हो सकता है जैसे घड़ी या मोबाइल फोन आदि को भी सिरहाने पर नहीं रखना चाहिए।
 पानीरखे -------------जल को भी सिरहाने पर या सिर केनीचे रखना चाहिए। इससे चंद्रमा आपकी सेहत और दिमाग पर शांत रहता है 
 अखबार या मैगजीन--------वास्तुशास्त्र के अनुसार इंसान को अपने तकिये के नीचे अखबार और मैगजीन जैसी चीजों को भी नहीं रखना चाहिए। इन चीजों को रखने से  इंसान का जीवन प्रभावित होता  है।

No comments:

Post a Comment