हथेली की ऐसी जीवनरेखा तो बनेंगे मालामाल
life line babaye malamal
आपकी हथेली में कई आड़ी तिरछी रेखाएं होंगी। समुद्रशास्त्र के अनुसार हथेली में मौजूद सभी रेखाओं का कुछ न कुछ महत्व होता है लेकिन इन सभी में जीवनरेखा का सबसे अधिक महत्व है। आमतौर पर यह माना जाता है कि जीवनरेखा व्यक्ति की उम्र के बारे में ही बताती है लेकिन ऐसा नहीं है; इस रेखा से व्यक्ति को जीवन में मिलने वाले सुख, धन, स्वास्थ्य और जीवन के कई रहस्यों को भी जाना जा सकता है।
गुलाबी रंग की जीवनरेखा गोलाई में हथेली को घेरते हुए मणिबंध तक जाए और इसे कोई रेखा काट नहीं रही है तो यह व्यक्ति के लिए बहुत ही शुभ फलदायी होता है। ऐसे व्यक्ति अपने नौकरी और व्यवसाय में बहुत ही कामयाब होते हैं और खूब धन कमाते हैं। इनकी सेहत भी अच्छी रहती है और जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं।
समुद्रशास्त्र के अनुसार जीवनरेखा को देखकर यह भी जान सकते हैं कि व्यक्ति को उम्र के किस मोड़ पर धन दौलत और सुख की प्राप्ति होगी। अगर आप भी अपनी जीवनरेखा से धन दौलत और सुख के बारे में जानना चाहते हैं तो हथेली में मौजूद जीवनरेखा को गौर से देखिए। अगर आपकी जीवनरेखा से कोई रेखा निकलकर चन्द्र पर्वत तक जा रही है तो यह संकेत है कि आपको जीवन का अधिकांश भाग घर से दूर बिताना पड़ेगा लेकिन जीवन के अंतिम भाग में आपके पास काफी धन होगा और बुढापा आराम से गुजरेगा।
हथेली में जीवनरेखा गुरू पर्वत तक जाती है तो व्यक्ति के ज्ञानी और सफल होने का सूचक है। ऐसे व्यक्ति अपनी बुद्धि और ज्ञान से निर्णय लेने वाले होते हैं और नौकरी में उच्च पद प्रतिष्ठिा प्राप्त करते हैं।
दुनिया में बहुत कम लोग होते हैं जिनकी हथेली में दो जीवनरेखाएं होती हैं। समुद्रशास्त्र के अनुसार जिनकी हथेली में दो जीवनरेखाएं होती है वह बहुत ही तकदीर वाले होते हैं। ऐसे लोगों को जीवन में कम जोखिम और संकटों का सामना करना पड़ता है। भाग्य इन्हें जीवन में कामयाब बनाता है। ऐसे व्यक्ति को सुंदर और सुयोग्य जीवनसाथी एवं संतान की प्राप्ति होती है। धन और सुख भी इनका उम्र के साथ बढ़ता रहता है।
हथेली में कोई रेखा जीवनरेखा से ऊपर जा रही है तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। ऐसी रेखा जिनकी हथेली में होती है वह नौकरी करें या व्यवसाय जिस भी क्षेत्र में होते हैं उसमें बहुत ही कामयाब होते हैं। ऐसे लोग नौकरी करते हों तो इन्हें जल्दी-जल्दी पदोन्नति और लाभ का अवसर मिलता रहता है।
No comments:
Post a Comment