होली पर्व --- होलिका दहन तिथि व मुहूर्त 2017holi puja muhurt 2017
होली पूजा का महत्व
आदि के लिये महिलाएं इस दिन होली
की पूजा करती हैं। होलिका दहन के लिये
लगभग एक महीने पहले से तैयारियां शुरु कर दी जाती हैं। कांटेदार झाड़ियों या लकड़ियों को इकट्ठा किया जाता है फिर होली वाले दिन शुभ मुहूर्त में होलिका का दहन किया जाता है।
होली 2017
12 मार्च
भद्रा पूंछ- 04:11 से 05:23
भद्रा मुख- 05:23 से 07:23
रंगवाली होली- 13 मार्च
पूर्णिमा तिथि आरंभ- 20:23 (11 मार्च)
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 20:23 (12 मार्च)
होली के दिन स्वयं को ही भगवान मान बैठे हरिण्यकशिपु ने भगवान की भक्ति में लीन अपने ही पुत्र प्रह्लाद को अपनी बहन होलिका के जरिये जिंदा जला देना चाहा था लेकिन भगवान ने भक्त पर अपनी कृपा की और प्रह्लाद के लिये बनाई चिता में स्वयं होलिका जल मरी। इसलिये इस दिन होलिका दहन की परंपरा भी है। होलिका दहन से अगले दिन रंगों से खेला जाता है इसलिये इसे रंगवाली होली और दुलहंडी भी कहा जाता है।
No comments:
Post a Comment