Friday, 17 March 2017

श्री गणेश जी का मन्नत पूरी करने वाला ये चमत्कारी मंत्र

mannt puri kre ganesh mantr

श्री गणेश जी का मन्नत पूरी करने वाला  ये चमत्कारी मंत्र


Image result for गणेशहमारी मन्नतों को पूरा करने के लिए कई मंत्र लिखे हुए हैं इसमें से एक है भगवान श्री गणेश जी का महामंत्र। श्री गणेश जी को सुख-समृद्धिदायक और विद्या को देने वाला कहा गया है।
ओम् श्री ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वरदे नमः
ओम् श्री ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वरदे नमः। इस मंत्र को जपने के लिए आपकों कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। बुधवार के दिन आप इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। बुधवार श्री गणेश जी का वार होता है।
मंत्र जपने की विधि
सुबह नहाने के बाद घर या मंदिर की पूर्व दिशा की तरफ मुख करके किसी पीले रंग के आसन पर बैठ जाएं।
लकड़ी की चैकी पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर चावल, कमल, हरी दूब और श्रीगणेश जी की तस्वीर या मूर्ति स्थापित कर लें।
श्री गणेश जी को पीले रंग के लड्डू , धूप ,दीप और चंदन अर्पित करें।
गाय के घी से भगवान श्री गणेश जी के सामने दीप जलाएं।
ओम् श्री ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वरदे नमः। मंत्र का संकल्प लें। और कम से कम 108 बार जाप करें। इस उपाय को हर बुधवार को कुछ दिनों तक नियमित करें। यह एक सरल उपाय है जिसे आप अपनाकर अपनी कोई भी मनोकामना आसानी से सिद्ध कर सकते हो।

No comments:

Post a Comment