शमी के पेड़ के पुजा से शनि प्रसन्न होते हैऔर
चमकती है किस्मत shami ke ped ke puja se pasnn hote hai shani
घर में शमी का पेड़ लगाने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. साथ ही यह वृक्ष शनि के कोप से भी बचाता है.शनि को न्याय और कर्म का देवता है। शनि देव प्रत्येक व्यक्ति के अच्छे और बुरे कर्मो के हिसाब से फल देता है। प्रत्येक व्यक्ति शनि देवता की प्रकोप से बचने के लिए कई तरह के उपाय करता है। लेकिन फिर भी वह शनि देव के प्रकोप से नहीं बच पाता है। लेकिन कुछ उपायों से आप शनि देव के प्रकोप को कम करके सकते है आप शनि यंत्र पर नियमित रूप से शमी की पत्ती चढ़वे शमी पूजा करने और उसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाने से शनि दोष और उसके कुप्रभावों से बचा जा सकता है।न्याय के देवता शनि को खुश करने के लिए शनिदेव की टेढ़ी नजर से रक्षा करने के लिए शमी के पौधे को घर में लगाकर उसकी पूजा करनी चाहिए.
नवग्रहों में शनि को न्यायाधीश का स्थान प्राप्त है, इसलिए जब शनि की दशा आती है, तब जातक को अच्छे-बुरे कर्मों का पूरा फल प्राप्त होता है. यही कारण है कि शनि के कोप से लोग भयभीत रहते हैं.शमी के वृक्ष पर कई देवताओं का वास होता है. सभी यज्ञों में शमी वृक्ष की समिधाओं का प्रयोग शुभ माना गया है. शमी के कांटों का प्रयोग तंत्र-मंत्र बाधा और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए होता है. शमी के पंचांग, यानी फूल, पत्ते, जड़ें, टहनियां और रस का इस्तेमाल कर शनि संबंधी दोषों से जल्द मुक्ति पाई जा सकती है.पौराणिक मान्यताओं में शमी का वृक्ष बड़ा ही मंगलकारी माना गया है. लंका पर विजयी पाने के बाद श्रीराम ने शमी पूजन किया था. नवरात्र में भी मां दुर्गा का पूजन शमी वृक्ष के पत्तों से करने का विधान है. गणेश जी और शनिदेव, दोनों को ही शमी बहुत प्रिय है.
No comments:
Post a Comment