सुलेमानी हकीकको पहनने के फायदे
sulemani hakik ko pahnne ke phayade
ज्योतिष शास्त्र में परेशानियों से बचाव के लिए अनेक प्रकार के रत्नों का वर्णन मिलता है। इनमें से एक पत्थर है सुलेमानी हकीक। यह काले रंग का अपारदर्शी पत्थर होता है जिसके अंदर सफेद रंग की हल्की धारियां होती हैं। इस पत्थर को पहनने का कोई बुरा प्रभाव नहीं होता या यूं कहें कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता।
सुलेमानी हकीकको पहनने के फायदे-------------------------------------------- जो लोग अक्सर बीमार रहते हैं। उन्हें सुलेमानी हकीक पहनना चाहिए। यह शारीरिक दुर्बलता को दूर करके शरीर में ऊर्जा का संचार करता है। इससे व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार आता है। जिसकी कुंडली में शनि, राहु या केतु बुरे प्रभाव दे रहा है, उनके लिए सुलेमानी कमाल का पत्थर है। बुरी नजर को दूर करने में इस पत्थर का कोई सानी नहीं। माना जाता है कि जिस व्यक्ति पर टोना-टोटका या भूत-प्रेत का साया हो तो यह पत्थर धारण करवाना चाहिए। सिर्फ बुरी नजर ही नहीं यदि व्यापार में दिक्कत आ रही है तो उन्हें सुलेमानी हकीक पहनना चाहिए। इससे उनके कार्य में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी। यदि धन का संचय नहीं हो पा रहा है और आय से अधिक खर्च हो रहा है तो यह पत्थर काफी फायदेमंद हो सकता है। जिन लोगों को अपने घर में अजीब से अनुभव हो। किसी बाहरी हवा आदि होने का एहसास हो उन्हें यह पत्थर अपने घर में रखना चाहिए। यह पत्थर व्यक्ति के भीतर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है, जिससे उसके आकर्षण प्रभाव में वृद्धि होती है। सुलेमानी पत्थर हृदय, किडनी और आंखों को मजबूत बनाता है। इनसे संबंधित रोग भी दूर करता है। नींद नहीं आने की समस्या से जूझ रहे हैं तो सुलेमानी पत्थर पहनें। मानसिक तनाव दूर करने और मस्तिष्क संबंधी रोगों में सुलेमानी पत्थर कारगर है।
call ---+917697961597
No comments:
Post a Comment