जानिए कैसे होते हैं अक्टूबर में -- जन्मे लोगो का स्वभाव करियर लकी डे
october me jnme log kaise hote hai
यदि आपका जन्म किसी भी सन के अक्टूबर माह में हुआ है तो ज्योतिष कहती है ।कि आप काफी बुद्धिमान और सौंदर्य प्रिय होते है. आप अत्यंत टेलेंटेड और मनी माइंडेड हैं। किस समस्या से कैसे छुटकारा पाना है ये कोई आपसे सीखे. आप काफी खुशमिजाज होते हैं और आपकी यही खासियत लोगों को आपका दीवाना बना देती है। आप घर में चाहे कितने भी अस्त-व्यस्त क्यों न हों लेकिन बाहर अपनी एक अलग छवि बनाकर चलते है और बाहर आपकी छवि सुव्यवस्थित भी मानी जाती है।अक्टूबर में जन्मे लोग सौंदर्य प्रिय और आकर्षक होते हैं। आमतौर पर ये कोमल स्वभाव के मालिक होते हैं, लेकिन खुल कर अपनी बात लोगों से कह नहीं पाते। ये किस्मत के तो धनी होते हैं लेकिन हर चीज संघर्ष से प्राप्त करते हैं। आमतौर पर अक्टूबर में जन्में लोग क्रियेटिव होते हैं। ये खूबसूरत निर्णय लेने वाले होते हैं। इन्हें गुस्सा कम ही आता है लेकिन जब भी आता है काफी तेज आता है। ये काफी खुशमिजाज होते हैं और उनकी यही अदा लोगों को उनका मुरीद बना देती है। ये रोमांटिक होते हैं लेकिन अपनी भावना को अपने पार्टनर से कहने में शर्माते हैं। दौलत-शौहरत हर चीज इनके कदम चूमती है लेकिन इन्हें घमंड नहीं होता। ये भावुक भी होते हैं लेकिन जीवन के बहुत सारे पहुलुओं में इनका प्रैक्टिकल रूप दिखता है। और परंपरावादी भी इसलिए हर दिल अजीज होते हैं।आप अपने काम और करियर को लेकर कभी कोई समझौता नही करते.अक्टूबर माह में जन्मे अधिकतर युवा टेक्नोलॉजी, राजनीति, कला, बिजनेस या मेडिकल जैसे क्षेत्रो में सफल होते है. इसके साथ – साथ आप अपने क्षेत्र में शिखर तक पहुँच कर ही दम लेते हैं।आप निरंतर श्रेष्ठता के सपने देखते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं। आप किसी भी सबजेक्ट पर बहुत जल्दी अपनी राय नही देते जब तक उसके बारे में पूरी इन्फॉरमेशन प्राप्त ना कर ले। आप लॉ एंड ऑर्डर की रिस्पेक्ट करने वाले होते हैं।
अक्टूबर में जन्मे लोगो की लव लाइफ
प्यार के मामले में आप काफी शर्मीले होते है लेकिन रोमांस आपकी लाइफ में काफी मायने रखता है. आप अपने दिल की बात सबसे तो कह देंगे मगर जिससे कहना है उससे कभी खुलकर कह नहीं पाते हैं। आप काफी रोमांटिक होते हैं लेकिन अपनी भावना को अपने पार्टनर से कहने में शर्माते हैं।प्यार में अगर आपका दिल टूट जाता है तो आपको देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता कि भीतर से आप एकदम टूटे हुए हैं। आपके चेहरे की मुस्कुराहट और आपके हाव भाव हर गम को छिपा जाती है। ब्रेक-अप के दौरान भी आप किसी पर आक्षेप नहीं लगाते, बल्कि चुपचाप अपनी राह पकड़ लेते हैं।आपका लकी नंबर – 2, 6, 7, 8। लकी कलर – चटक मेहरून, पिकॉक ग्रीन और रॉयल ब्लैक। लकी डे – मंगलवार गुरुबर शुकवार लकी स्टोन – डायमंड है।
No comments:
Post a Comment