मंगलवार को कर लेंगे ये उपाय तो दूर हो सकती है पैसों की कमी
मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है और नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष आराधना होती है। नवरात्रि के मंगलवार को माताजी के साथ ही हनुमानजी की भी पूजा की जाए तो शनि के दोष भी दूर हो सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार जो लोग हनुमानजी के भक्त हैं, उन्हें शनि की टेढ़ी नजर का असर नहीं होता है। मंगलवार और नवरात्रि के योग में कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...पहला उपाय- हनुमानजी को लाल वस्त्र, सिंदूर, चमेली का तेल चढ़ाएं।
दूसरा उपाय- हनुमानजी के सामने अपने सिर पर से सात बार नारियल वार लें। इसके बाद ये नारियल फोड़ दें और दुखों को दूर करने की प्रार्थना करें।
तीसरा उपाय- मंगलवार को किसी बंदर को गुड़ और चने खिलाएं।
चौथा उपाय- ऊँ रामदूताय नम: मंत्र का जाप 108 बार करें।
पांचवां उपाय- हनुमानजी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
No comments:
Post a Comment