Monday, 31 July 2017

जामुनिया या एमेथेस्‍ट स्टोन के चमत्कारी फायेदे

 जामुनिया या  एमेथेस्‍ट स्टोन  के चमत्कारी फायेदे


jamuniya ya t Amethyst Stone ke chamatkari phayede 


इसका रंग जामुन के रंग जैसा होता है इसलिए इसका नाम जामुनिया(कठेला)पड़ा। यह बैंगनी रंग का पत्‍थर है जोकि सेमीप्रीसियस स्‍टोन्‍स की कैटेगरी में आता है।अंग्रेजी में इसे एमेथेस्‍ट कहते हैं।
Image result for जमुनिया उपरत्न कठेला शनि से संबंधित है और शनि के रत्‍न नीलम के उपरत्‍न के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। नीलम की तरह ही यह कुंभ (एक्‍वेरियन) और मकर (कैपरिकॉन) का रत्‍न है। इसलिए जामुनिया को धारण करने से शनि के दोषों और गलत प्रभावों से छुटकारा मिलता है और पहनने वाले को धन, सम्‍मान और अच्‍छी सेहत मिलती है


जामुनियासे लाभकठेला शनि का रत्‍न है जो कि ‘न्‍याय’ और ‘मानवता’ का ग्रह है। अत: इस रत्‍न को पहनने से धन, सम्‍मान और मानसिक शांति मिलती है। शनि ढइया, शनि साढ़े साती और शनि महादशा के समय में इसके गलत प्रभावों से बचाने के लिए नीलम के स्‍थान पर जामुनिया धारण किया जा सकता है।

 कठेला धारण करने से कार्य क्षेत्र में भी प्रगति होती है क्‍योंकि यह निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है जिससे प्राप्‍त अवसरों का ज्‍यादा लाभ उठाया जा सकता है। यह रत्‍न मेहनती बनाता है और ऐसा देखा गया है कि इसके धारण करने से व्‍यक्‍ति काम के प्रति ज्‍यादा डेडिकेटेड हो जाता है और अपनी नैतिक जिम्‍मेदारी को समझता है।
शनि से संबंधित अंगो जैसे घुटना, रीढ़ की हड्डी और कन्‍धे की तकलीफें भी  कठेला पहनने से कम होती हैं।

खरीदने समय ध्‍यान देने योग्‍य बातें:ज्‍योतिष विज्ञान के अनुसार  कठेला पहनने वाले व्‍यक्‍ति को यह रत्‍न उसके वजन के दसवें हिस्‍से के बराबर ही धारण करना चाहिए। और उन सभी बातों का ध्‍यान रखना चाहिए जो किसी भी रत्‍न को खरीदने समय होनी चाहिए जैसे रत्‍न की चमक अच्‍छी होनी चाहिए, वो कहीं से टूटा या उसमें किसी प्रकार का स्‍क्रेच न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़-छाड़ न की गई हो

call---+917697961597






Thursday, 20 July 2017

7 प्रभावशाली मंत्र, देते हैं हर काम में सफलता

7  प्रभावशाली मंत्र, देते हैं हर काम में सफलता  


Image result for सुबह की राम राम
1 . ॐ मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम् गरूड़ध्वज:।
मंगलम् पुण्डरीकांक्ष: मंगलाय तनो हरि।।

2 . कराग्रे वसते लक्ष्मी: कर मध्ये सरस्वती।
करमूले गोविन्दाय, प्रभाते कर दर्शनम्।

3 . गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वर:।
गुरु साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:

4 . करारविन्देन पदारविन्दं, मुखारविन्दे विनिवेशयन्तम्।
वटय पत्रस्य पुटेशयानं, बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि।।

5. सी‍ताराम चरण कमलेभ्योनम: राधा-कृष्ण-चरण कमलेभ्योनम:।

6 . राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमै: सहस्त्रनाम तत्तुल्यं श्री रामनाम वरानने।

   आपदा मम हरतारं दातारम् सर्व सम्पदाम् 


लोकाभिरामम् श्री रामम् भूयो भूयो नमाम्यहं।  

7. त्वमेव माता च पिता त्वमेव। त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव। त्वमेव सर्वम् ममदेव देव।  

Wednesday, 19 July 2017




7 अगस्त2017  को खण्डग्रास चन्द्रग्रहण का समय राशि पर प्रभाव और क्या करे क्या न करे 

7  August chandr grhan 2017 rashi pebhav  grhan ka samy 



 7 अगस्त दिन सोमवार को खण्डग्रास चन्द्रग्रहण पड़ेगा। यह ग्रहण मकर राशि और श्रवण नक्षत्र में पड़ रहा है, जो भारत में दृश्य होगा। भारत के अतिरिक्त यह ग्रहण दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरोप के अधिकांश भाग, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी भाग, प्रशान्त महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर और अंटकार्टिका में दृश्य होगा।

भारतीय मानक समय अनुसार ग्रहण का स्पर्श, मध्य और मोक्ष इस प्रकार है- 

Image result for चंद्र ग्रहण ग्रहण का सूतक-7 अगस्त को अपरान्ह 1 बजकर 52 मि0 से प्रारम्भ हो जायेगा।

ग्रहण का स्पर्श-रात्रि 10 बजकर 52  मिनट पर। 
ग्रहण का मध्य-रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर। 
ग्रहण का मोक्ष-रात्रि 12 बजकर 48 मिनट पर।
कुल पर्व काल-1 घंटा 56 मिनट है 
ग्रहण काल में क्या न करें चन्द्रग्रहण के काल में कैंची का प्रयोग न करें, फूलों को न तोड़े, बालों व कपड़ों को साफ न करें, दातुन या ब्रश न करें, गाय, भैंस व बकरी का दोहन न करें, भोजन न करें, कठोर शब्दों का प्रयोग न करें,स्त्री प्रसंग न करें, यात्रा न करें तथा शयन करना भी वर्जित माना गया है।

गर्भवती महिलायें --गर्भवती महिलायें ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलायें चाकू, कैंची, सुई का प्रयोग न करें और न ही कोई अन्य कार्य करें सिर्फ भगवान की आराधना करें।

मेष- इस राशि वाले जातकों को शरीरिक व आर्थिक लाभ जोखिम भरे कार्यो से बचने का प्रयास करें। 
वृष- इस राशि वाले मानसिक रूप से चिन्तित रहेंगे जीवन साथी को शरीरिक पीड़ा हो सकती है। 
मिथुन- परिवार में तनाव का माहौल उत्पन्न हो सकता है। सम्बन्धों के प्रति मन में उदासीनता आ सकती है। रूके हुये धन की प्राप्ति में अड़चने आयेंगी।
 कर्क- किसी कार्य के पूर्ण होने से मन प्रसन्नचित्त रहेगा। किसी कारण वश धन की प्राप्ति होने के योग बन रहें है। 

सिंह- । कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना है। धन की स्थिति भी सुदृढ़ रहेगी। व्यर्थ वार्तालाप न करें। 
कन्या- अकारण अपयश मिल सकता है, अतः सावधानी बरतें। व्यर्थ की बातों को सोंचकर मन व्यथित हो सकता है। 
तुला- पारिवारिक क्लेश के कारण मन व्यथित हो सकता है।  व्यय की अधिकता बनी रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रहेंगे। 
वृश्चिक- परिवार में  नोंक-झोंक हो सकती है, अतः वाणी पर नियन्त्रण बनायें रखें। ससुराल पक्ष का कुछ हानि ।
 धनु- जीवन साथी के साथ मधुरयोग  आय में वृद्धि । परिवार का सुख व सहयोग बना रहेगा। मन शान्त रहेगा।
 मकर- सन्तान की ओर से  चिन्तित रहे। कोई वस्तु गुम  होने की आशंका है। सम्बन्धों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।अति कष्ट |
कुम्भ- रोजी व रोजगार में  नुकसान हो सकता है। पिता को शरीरिक कष्ट हो सकता है। मन उदासीन रहेगा। 
मीन- आर्थिक कार्य मे लाभ के योग जिसके कारण मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे। मित्रों का सुख व सहयोग मिलेगा। 


Sunday, 16 July 2017

गौतम बुद्ध ने कहा था, ऐसे लोग होते हैं बुद्धिमान

गौतम बुद्ध ने कहा था, ऐसे लोग होते हैं बुद्धिमान

Image result for गौतम बुद्ध
यह बात गौतम बुद्ध के समय की है। एक बार वह कुरु नगर गए। वहां की रानी के बारे में लोगों का कहना था कि वह बहुत क्रूर है। जब रानी को पता चला कि गौतम बुद्ध कुरु आ रहे हैं तो उसने सेवकों से उनका अनादर करने के लिए कहा।
जैसे ही बुद्ध ने कुरु नगर में प्रवेश किया तो सेवकों ने अपशब्द कहे। लेकिन बुद्ध शांत रहे। यह बात उनके शिष्य आनंद को अच्छी नहीं लगी।
वह उनसे बोले, 'हमें यहां से किसी ऐसे स्थान पर चले जाना चाहिए, जहां कोई हमारे साथ दुर्व्‍यवहार न करे।' बुद्ध ने कहा, 'यह जरूरी नहीं है कि हम जहां जाएंगे, वहां जरूरी नहीं हमारा आदर हो। लेकिन यदि कोई अनादर कर रहा है तो उस स्थान को जब तक नहीं छोड़ना चाहिए तब तक वहां शांति स्थापित न हो जाए।'
व्यक्ति का व्यवहार युद्ध में बढ़ते हुए उस हाथी की तरह होना चाहिए जो चारों ओर के तीरों को सहता रहता है, उसी तरह हमें दुष्ट पुरुषों के अपशब्दों को सहन करते रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सबसे उत्तम तो वह है, जो स्वयं को वश में रखे। किसी भी बात पर कभी भी उत्तेजित न हो।
संक्षेप में
अपमान पर उत्तेजित होने की बजाय स्वयं को संतुलित रखना बुद्धिमानी है।

Saturday, 15 July 2017

श्रावण मास : भगवान शिव को प्रसन्न करें राशि अनुसार ये वस्तु चढ़ाकर

श्रावण मास : भगवान शिव को प्रसन्न  करें राशि अनुसार ये वस्तु  चढ़ाकर

shiv ko prsnn kre kaise


Image result for शिवमेष राशि के जातकों को शिवजी को लाल चंदन व लाल रंग के फूल चढ़ाना चाहिए 
वृषभ राशि के जातकों को चमेली के फूल चढ़ाकर
मिथुन राशि के जातक को शिवजी को धतूरा, भांग चढ़ाकर 
कर्क राशि के जातक शिवलिंग का भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करें 
सिंह राशि के जातक पूरे माह शिवजी को कनेर के लाल रंग फूल अर्पित करें

कन्या राशि के जातक शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि का श्रृंगार चढ़ाएं 
तुला राशि के जातक मिश्री मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें। 

वृश्चिक राशि के जातक भोलेनाथ को गुलाब का फूल व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ाएं 
धनु  राशि के जातकों को चाहिए कि वे प्रात: शिवजी के चरणों में पीले फूल अर्पित करें, प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाएं 

मकर राशि के जातक शांति और समृद्धि के लिए शिवजी को. धतूरा, फूल, भांग एवं अष्टगंध  चढ़ाकर 
कुंभ राशि के जातक शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें 
मीन राशि के जातक शिवलिंग पर पंचामृत, दही, दूध व पीले फूल चढ़ाएं