Tuesday, 11 July 2017

स्फटिक की मंत्र सिद्ध चैतन्य माला -पहनने से सभी कार्यो मे सिद्धि

स्फटिक की मंत्र सिद्ध चैतन्य माला -पहनने से सभी कार्यो मे सिद्धि 
benefits of Sphatik Mala



Image result for sphatikस्फटिक की रासायनिक संरचना सिलिकॉन डाइऑक्साइड है। तमाम क्रिस्टलों में यह सबसे अधिक साफ, पवित्र और ताकतवर है। स्फटिक शुद्ध क्रिस्टल हैयह सफ़ेदी लिए हुए रंगहीन, पारदर्शी और चमकदार होता है।स्फटिकमाला को पहनने वाले किसी भी पुरुष या स्त्री को एकदम स्वस्थ रखता है।  इसे धारण करने से भूत-प्रेत आदि की बाधा से मुक्त रहा जा सकता है।  इसे पहनने मात्र से ही शरीर में इलैक्ट्रोकैमिकल संतुलन उभरता है और तनाव-दबाव से मुक्त होकर शांति मिलने लगती है। स्फटिक की माला के मणकों से रोजाना सुबह लक्ष्मी देवी का  जप करना आर्थिक तंगी का नाश करता है। स्फटिक की मंत्र सिद्ध चैतन्य माला पहनने से सभी कार्यो मे सिद्धि धन-दौलत, खुशहाली और बीमारी आदि से राहत मिलती है तथा सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती हैं।
 इससे व्यक्ति को डर और भय नहीं लगता। उसकी सोच-समझ में तेजी और विकास होने लगता है। मन इधर-उधर भटकने की स्थिति में, सुख-शांति के लिए स्फटिककी मंत्र सिद्ध चैतन्य माला -पहनने से सभी कार्यो मे सिद्धि  होती है जीवन से असफलता दूर जातीहै 
स्फटिक माला को देवी मंत्र से प्राण प्रतिष्ठ किया जाता है तब यह  स्फटिककी मंत्र सिद्ध चैतन्य माला बन जाती है सफलताओ को देने वाली बन जाती है 
आप प्राप्त कर सकते है ---  call +917697961597|

No comments:

Post a Comment