श्रावण मास : भगवान शिव को प्रसन्न करें राशि अनुसार ये वस्तु चढ़ाकर
shiv ko prsnn kre kaise
मेष राशि के जातकों को शिवजी को लाल चंदन व लाल रंग के फूल चढ़ाना चाहिए
वृषभ राशि के जातकों को चमेली के फूल चढ़ाकर
मिथुन राशि के जातक को शिवजी को धतूरा, भांग चढ़ाकर
कर्क राशि के जातक शिवलिंग का भांग मिश्रित दूध से अभिषेक करें
सिंह राशि के जातक पूरे माह शिवजी को कनेर के लाल रंग फूल अर्पित करें
कन्या राशि के जातक शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि का श्रृंगार चढ़ाएं
तुला राशि के जातक मिश्री मिले दूध से शिवलिंग का अभिषेक करें।
वृश्चिक राशि के जातक भोलेनाथ को गुलाब का फूल व बिल्वपत्र की जड़ चढ़ाएं
धनु राशि के जातकों को चाहिए कि वे प्रात: शिवजी के चरणों में पीले फूल अर्पित करें, प्रसाद के रूप में खीर का भोग लगाएं
मकर राशि के जातक शांति और समृद्धि के लिए शिवजी को. धतूरा, फूल, भांग एवं अष्टगंध चढ़ाकर
कुंभ राशि के जातक शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें
मीन राशि के जातक शिवलिंग पर पंचामृत, दही, दूध व पीले फूल चढ़ाएं
No comments:
Post a Comment