Wednesday, 19 July 2017




7 अगस्त2017  को खण्डग्रास चन्द्रग्रहण का समय राशि पर प्रभाव और क्या करे क्या न करे 

7  August chandr grhan 2017 rashi pebhav  grhan ka samy 



 7 अगस्त दिन सोमवार को खण्डग्रास चन्द्रग्रहण पड़ेगा। यह ग्रहण मकर राशि और श्रवण नक्षत्र में पड़ रहा है, जो भारत में दृश्य होगा। भारत के अतिरिक्त यह ग्रहण दक्षिण-पूर्व एशिया, यूरोप के अधिकांश भाग, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी भाग, प्रशान्त महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर और अंटकार्टिका में दृश्य होगा।

भारतीय मानक समय अनुसार ग्रहण का स्पर्श, मध्य और मोक्ष इस प्रकार है- 

Image result for चंद्र ग्रहण ग्रहण का सूतक-7 अगस्त को अपरान्ह 1 बजकर 52 मि0 से प्रारम्भ हो जायेगा।

ग्रहण का स्पर्श-रात्रि 10 बजकर 52  मिनट पर। 
ग्रहण का मध्य-रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर। 
ग्रहण का मोक्ष-रात्रि 12 बजकर 48 मिनट पर।
कुल पर्व काल-1 घंटा 56 मिनट है 
ग्रहण काल में क्या न करें चन्द्रग्रहण के काल में कैंची का प्रयोग न करें, फूलों को न तोड़े, बालों व कपड़ों को साफ न करें, दातुन या ब्रश न करें, गाय, भैंस व बकरी का दोहन न करें, भोजन न करें, कठोर शब्दों का प्रयोग न करें,स्त्री प्रसंग न करें, यात्रा न करें तथा शयन करना भी वर्जित माना गया है।

गर्भवती महिलायें --गर्भवती महिलायें ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलायें चाकू, कैंची, सुई का प्रयोग न करें और न ही कोई अन्य कार्य करें सिर्फ भगवान की आराधना करें।

मेष- इस राशि वाले जातकों को शरीरिक व आर्थिक लाभ जोखिम भरे कार्यो से बचने का प्रयास करें। 
वृष- इस राशि वाले मानसिक रूप से चिन्तित रहेंगे जीवन साथी को शरीरिक पीड़ा हो सकती है। 
मिथुन- परिवार में तनाव का माहौल उत्पन्न हो सकता है। सम्बन्धों के प्रति मन में उदासीनता आ सकती है। रूके हुये धन की प्राप्ति में अड़चने आयेंगी।
 कर्क- किसी कार्य के पूर्ण होने से मन प्रसन्नचित्त रहेगा। किसी कारण वश धन की प्राप्ति होने के योग बन रहें है। 

सिंह- । कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना है। धन की स्थिति भी सुदृढ़ रहेगी। व्यर्थ वार्तालाप न करें। 
कन्या- अकारण अपयश मिल सकता है, अतः सावधानी बरतें। व्यर्थ की बातों को सोंचकर मन व्यथित हो सकता है। 
तुला- पारिवारिक क्लेश के कारण मन व्यथित हो सकता है।  व्यय की अधिकता बनी रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान रहेंगे। 
वृश्चिक- परिवार में  नोंक-झोंक हो सकती है, अतः वाणी पर नियन्त्रण बनायें रखें। ससुराल पक्ष का कुछ हानि ।
 धनु- जीवन साथी के साथ मधुरयोग  आय में वृद्धि । परिवार का सुख व सहयोग बना रहेगा। मन शान्त रहेगा।
 मकर- सन्तान की ओर से  चिन्तित रहे। कोई वस्तु गुम  होने की आशंका है। सम्बन्धों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।अति कष्ट |
कुम्भ- रोजी व रोजगार में  नुकसान हो सकता है। पिता को शरीरिक कष्ट हो सकता है। मन उदासीन रहेगा। 
मीन- आर्थिक कार्य मे लाभ के योग जिसके कारण मन में सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे। मित्रों का सुख व सहयोग मिलेगा। 


No comments:

Post a Comment