एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से क्या होता है
Ek Mukhi Rudraksha
एक मुखी रुद्राक्ष काजू के समान अर्थात अर्धचंद्राकार स्वरुप में प्राप्त होते हैं। एक मुखी रुद्राक्ष गोल आकार में सरलता से प्राप्त नहीं होता हैं। क्योकि गोलाकार में मिलना दुर्लभ मानागया हैं। बडे सौभाग्य किसी मनुष्य को गोल एक मुखी रुद्राक्ष के दर्शन एवं प्राप्त से होता हैं।
· इस लिए एकमुखी रुद्राक्ष भोग व मोक्ष प्रदान करने वाला हैं।
· एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य के घर में धनवृद्धि करने में सहायकहै
· एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
· एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से अंतःकरणपवित्र होता है
· एकमुखी रुद्राक्ष सर्व प्रकार कि अभीष्ट सिद्धियों को प्रदान करने वाला हैं।
· एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से धारण कर्ता में सात्त्विक उर्जा में वृद्धि करने में सहायक, मोक्ष प्रदान करने समर्थ हैं।
· एकमुखी रुद्राक्ष धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदानहै
संपर्क --+917697961597 |
No comments:
Post a Comment