Wednesday, 12 July 2017

एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से क्या होता है

   

एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से क्या होता है 

Ek Mukhi Rudraksha


एक मुखी रुद्राक्ष काजू के समान अर्थात अर्धचंद्राकार स्वरुप में प्राप्त होते हैं। एक मुखी रुद्राक्ष गोल आकार में सरलता से प्राप्त नहीं होता हैं। क्योकि गोलाकार में मिलना दुर्लभ मानागया हैं। बडे सौभाग्य किसी मनुष्य को गोल एक मुखी रुद्राक्ष के दर्शन एवं प्राप्त से होता हैं।
·         इस लिए एकमुखी रुद्राक्ष भोग व मोक्ष प्रदान करने वाला हैं।
Image result for नेपाल के रुद्राक्ष एक मुखी·         जो मनुष्य ने एकमुखी रुद्राक्ष धारण किया हो उस पर मां लक्ष्मीकी क्र्पा प्राप्त होती है 
·         एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य के घर में धनवृद्धि करने में सहायकहै 
·         एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले मनुष्य की सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

·         एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से अंतःकरणपवित्र होता है 

·         एकमुखी रुद्राक्ष सर्व प्रकार कि अभीष्ट सिद्धियों को प्रदान करने वाला हैं।
·         एकमुखी रुद्राक्ष धारण करने से धारण कर्ता में सात्त्विक उर्जा में वृद्धि करने में सहायक, मोक्ष प्रदान करने समर्थ हैं।
·         एकमुखी रुद्राक्ष धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदानहै 

संपर्क --+917697961597 |

No comments:

Post a Comment