Tuesday, 5 March 2013

HANUMAN JI KE CHAMATKRI

HANUMAN JI  KE CHAMATKRI  


 हनुमानजी के चमत्कार, करिए ये 5 काम







होगा धन लाभ        
बाधा होगी दूर 
नजर बाधा होगी दूर 
तंत्र से रक्षा 
मनोकामना  होगी पूरी 




हनुमानजी  भक्तों कीपूरी करतेहर मनोकामना 

हनुमानजी को कलयुग का जीवंत देवता माना गया है। धर्म ग्रंथों के अनुसार हनुमानजी एकमात्र ऐसे देवता हैं जो सशरीर इस पृथ्वी पर विचरण करते हैं और अपने भक्तों कीपूरी करतेहर मनोकामना  हैं। मंगलवार के दिन यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो इनका विशेष फल प्राप्त होता है
1->- मंगलवार के दिन सुबह बड़ (बरगद) के पेड़ से 11 साबूत पत्ते तोड़ें और इनको गंगाजल से शुद्ध कर लें। अब इन पत्तों पर केसर से श्रीराम लिखें। इन पत्तों की एक माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। ऐसा करने से धन लाभ होता है।
2->- यदि बच्चों को बार-बार नजर लगती हो या परिवार में किसी को ऊपरी बाधा हो तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर गुड़-चने का भोग लगाएं और हनुमानजी की मूर्ति के दाहिने पैर से थोड़ा सिंदूर लेकर पीडि़त व्यक्ति के सिर पर लगा दें। आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
3->यदि आपके घर या परिवार के किसी सदस्य पर किसी ने तंत्र क्रिया की है तो आप घर में पंचमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें और प्रतिदिन इनकी विधि-विधान से पूजा करें। इसके प्रभाव से आपको राहत महसूस होगी।
4->- हनुमान यंत्र घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष अपने आप ही दूर हो जाते हैं लेकिन इसकी स्थापना व पूजन विधि-विधान पूर्वक होना चाहिए।

5->- प्रतिदिन किसी हनुमान मंदिर में बैठकर हनुमानचालीसा का पाठ करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी हो जाती है।
BY
MUKTAJYOTISHS@GMAIL.COM  

No comments:

Post a Comment