होली की रात जरूर करें हनुमानजी और मां लक्ष्मी एवम होलिक पूजन
holi mai kare hanuman avmlaxmi v holika pujan
होली के उपाय---होली में शाम के समय पूजन समग्री के साथ होलिक का पूजनकरे दीपकजलावे एवम 2 पानलोंगबताशे गोमती चक्र अपने हाथ में लेकर होलिक कि परिक्रमा [7 ] करे एवम मनोकामना बोले दुसरे दिन होली कि राख घर पर स्नान के पहले अपने शरीर पर लगा स्नानकरे नव ग्रह पीड़ा शांत होती है एवम बेरोजगारी, प्रमोशन, व्यापार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैंव लाभ होता है
बुधवार, 27 मार्च 2013 को होली का त्यौहार है। एक ओर जहां रंगों से होली खेली जाती है वहीं दूसरी ओर होली की रात में पूजन-पाठ का भी विशेष महत्व है। होली पर यदि सही चमत्कारी उपाय किए जाए तो जीवन से सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।
महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक अन्य उपाय के अनुसार देवी की विधिवत पूजा के बाद लक्ष्मी मंत्र ऊँ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का जप 11 हजार बार करना चाहिए। मंत्र जप के लिए कमल के गट्टे की माला का प्रयोग करना श्रेष्ठ रहता है। इस उपाय से बेरोजगारी, प्रमोशन, व्यापार की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।सभी कार्यों में सफलता और पारिवारिक सुख की इच्छा रखने वाले लोगों को होली की रात हनुमानजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। इसके लिए होली की रात में स्नान आदि करके पवित्र हो जाएं। यदि आपकी सुविधा हो तो किसी हनुमान मंदिर जाएं अन्यथा घर पर हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र के सामने बैठकर पूजन करें। पूजन में हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। चोला चढ़ाएं। विधि-विधान से पूजन करें। हार-फूल, प्रसाद आदि चढ़ाएं। आरती करें। यदि प्रसाद के रूप में गुड़-चने चढ़ाएंगे तो यह श्रेष्ठ रहेगा। पूजन के बाद प्रसाद अन्य लोगों को वितरित कर देना चाहिए।होली की रात को यदि संभव हो तो किसी शिव मंदिर में शिवलिंग के सम्मुख दीपक जलाएं। रात के समय शिवलिंग के पास दीपक जलाने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जो भी व्यक्ति यह उपाय करता है उसकी धन संबंधी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।
muktajyotishs@gmail.com
No comments:
Post a Comment