worship and days
कौन सा काम होता है सफल किस देवता की पूजा से
रविवार - भगवान सूर्य देव की पूजा। गृह प्रवेश कार्य, स्वास्थ्य संबंधी उपचार।
सोमवार - शिव व अग्रिदेव पूजा। अग्रि से जुड़े कार्य, यज्ञ, हवन, लिपाई-पुताई, गृह निर्माण का आरम्भ आदि।
मंगलवार - मंगलदेव, श्रीहनुमान पूजा। पदग्रहण, पराक्रम, शौर्य व शस्त्र अभ्यास से जुड़े काम।
बुधवार - श्रीगणेश पूजा। हर तरह की कार्यसिद्धि, सलाह-मन्त्रणा, यात्रा, कारोबार।
गुरुवार - गुरु, बृहस्पतिदेव, दत्तपूजा। धार्मिक व देव कार्य, वेदपाठ, नए वस्त्र व गहने पहनना।
शुक्रवार - देवी व शुक्र पूजा। दान, कन्यादान, स्त्री से जुड़े कार्य, वाहन संबंधी कार्य।
शनिवार - शनि, शिव पूजा। गृहस्थी से जुड़े कार्य, गृहप्रवेश, गृहारम्भ, व्यवसाय।
No comments:
Post a Comment