वार्षिक राशी फल --धनु राशिफल 2017 Dhanu Rashifal
धनु राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है यह दुतिया चक्र चल रहा है वर्ष मे मिलाजुला फल घटित होगा अपनों से मनमुटाव, शत्रुओं की बढ़ोत्तरी, रोग कष्ट, गृह कलेश और धन हानि। व्यर्थ वाद-विवाद में न उलझें।मानसिक व शारीरिक तनाव बढ़े कभी कभी परिजनों के साथ विवाद हो सकता है। भाई बहनों से भी विवाद होने के संभावना हैं। इस । व्यवहार में परिवर्तन आपके लिए महत्वपूर्ण होगा। यदि आर्थक जीवन उतार चढ़ाव आवे परन्तु जालसाजों से खुद हो बचाकर रखें। व्यापारियों के लिए यह साल अनुकूल नहीं रहेगा। अपने कार्य तथा कर्म नियंत्रित रखें अन्यथा कारागार में जाना पड़ सकता है। । किसी भी तरह का फ़ैसला लेने से पहले उसके अच्छे और बुरे परिणामों के बारे में विचार कर लें। पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें।धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के भी योग हैं।इस अवधि में आप अपने परिवार के लोगों के साथ कुछ आनंददायक पल बितायेंगे। माता-पिता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। सरकारी महकमे से लाभ मिलने की संभावना है, जिससे मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। प्रेम संबंधों के लिए यह वर्ष सामान्य रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना चाहिए। पेट की बीमारी होने की भी संभावना है,जहरीले जीव जन्तु से दूर रहे |पारद शिव लिंग की पुजा करे एव काली वस्तु का दान करे |
No comments:
Post a Comment