Thursday, 24 November 2016

नौकरी-रोजगार पाने का आसान मंत्र


नौकरी-रोजगार पाने का  आसान मंत्र

बात चाहे नौकरी-रोजगार पाने की हो या पाई हुई नौकरी का दायित्व बेहतर तरीके से निभाने की हो, श्रीरामचरितमानस का एक बेहद सरल मंत्र कारगर साबित हो सकता है. ऐसी मान्यता है कि मानस के मंत्र को बोलकर जपने से या मानसिक जाप करने से साधकों का कल्याण होता है. 
Image result for राम दरबार फोटो
मंत्र इस तरह है: 

'बिस्व भरन पोषन कर जोई, ताकर नाम भरत अस होई'
इस मन्त्र का 41 दिन 11 माला जाप करे राम दरबार की पूजा करके तो  नौकरी-रोजगार में सफलता मिलती है |

No comments:

Post a Comment