वार्षिक राशी फल--मकर राशिफल 2017
Makar Rashifal 2017 इस वर्ष मकर राशि पर शनि की साढ़े साती 26 जनवरी2017 से प्रारम्भ हो रही है जो शारीरि क पीड़ा, रक्त विकार और व्यापार में हानि नोकरी में उतार-चढ़ाव आपसी मतभेद यात्रा में कष्ट धन का व्यय आदि अनेक परेशानी उत्पन्न होगी ज़्यादा तनाव से बचें स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहें।गुप्त अंगो के रोगों नेत्र रोग चोट भय से कष्ट होगा सावधानी रखे |
धार्मिक तीर्थ स्थलों के दर्शन के योग बने हैं। मित्र वर्ग आपके सहयोग का आभार मानेंगे और अधिकारी वर्ग भी आपके कार्यों से प्रभावित रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें तो बेहतर होगा। सेहत इस वर्ष कुछ गड़बड़ रह सकती है। मौसम के बदलने और ग़लत खान-पान के कारण कुछ छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मानसिक तनाव से बचने के लिए अधिक-से-अधिक ख़ुश रहने का प्रयास करना चाहिए। शुक्र शुभ फल में वर्धि करगा वस्त्र आभूषण वाहन मंगल कार्यो की वर्धि विवाह ,संतान आदि मान-सम्मान की वर्धि आदि हो शनि की साढ़े साती शुभ फल में कमी करेगी अत: शनि मन्त्र का जाप एवम शनि कवच धारण करे |
आधिक जानकारी संपर्क करे +91769796 1597
No comments:
Post a Comment