Thursday, 10 November 2016

mesh rashi phal 2017


मेष राशि राशिफल 2017

mesh rashi phal 2017


[चू चे चो ला ली लू ले लो आ ]



Image result for मेष राशि2017 के

राशिफल

 के अनुसार इस वर्ष आप अपने परिश्रम से धन प्राप्त करेंगे। माता-पिता के सहयोग से भी परिस्थिति में परिवर्तन होगा। आप किसी नए कार्य की योजना बनायेंगे, जिससे सफलता मिल सकती है। इस वर्ष आपके तीर्थ यात्रा करने के भी योग हैं। पिछले रुके हुए कुछ काम बनने की भी संभावना है। बढ़ते पुरुषार्थ से आपका आत्मबल विकसित होगा। इस वर्ष आपको भाग्योन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे। प्रेम के मामले में संतुलन बनाकर चलें तो उत्तम रहेगा। अपने प्रिय को वक़्त दें व उनके साथ कहीं घूमने जाएँ । स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतना भी आवश्यक है।साल के शुरुआत से ही किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी. मेष राशि वाले नेक-नियत और मेहनती होते हैं. चाहे कोई भी कारोबार क्यूँ ना हो, वो अपने कार्य-पद्द्ति और ज़िम्मेदारी की वजह से श्रेष्ट बने रहते हैं. ये सपष्ट सी बात है की इनके उच्चाधिकारी इनके उत्कर्षटता की सराहना करेंगे. मगर इसका दुरुपयोग बिल्कुल ना करें और अपने उन्नति में कार्यरत रहें.धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप कुछ लंबी योजनाएँ भी बनायेंगे। हालाँकि आपको अपने ख़र्चों को नियंत्रित करने की ज़रूरत है। आपकी संतान को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रह सकती है, अतः सावधानी अपेक्षित है। किसी मित्र-सहयोगी की सहायता से आपके बिगड़े हुए कार्य बनेंगे और पिछले किये गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। जून के बाद आपको सफलता मिलने के आसार हैं। किसी निकट भाई-बन्धु के साथ वाद-विवाद से बचें। क्रोध को क़ाबू में रखना उत्तम रहेगा। संतान के किसी विशेष कार्य के बनने से आप अचानक कुछ धन भी ख़र्च कर सकते हैं। इस वर्ष आप कार्यक्षेत्र में अधिक व्यस्त रहेंगे। प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी व आय के साधनों में सुधार होने के योग साल के अंत से हैं। अगर आप व्यापारी हैं तो व्यवसाय में लाभ और उन्नति के मौक़े मिलेंगे, परन्तु धन का व्यय आप अपनी विलासिता पर कर सकते हैं।शनि आपको कष्टदेगा |
शनि की शांति करावे एव शनि यंत्र की पूजा करे तो कल्याण हो गा|

No comments:

Post a Comment