Tuesday, 15 November 2016

वार्षिकराशिफल कन्या राशिफल 2017 Kanya Rashifal

वार्षिकराशिफल  कन्या राशिफल 2017 Kanya Rashifal



Image result for राशि चिन्ह कन्या राशि पर शनि की ढैया रहेगी। शारीरिक पीड़ा, रक्त विकार, परिवारिक कष्ट और व्यापार में हानि संभव  परिजनों के साथ भी नोंकझोंक होने की संभावना है। जीवन के हर पहलू में आपको परेशानी आ सकती है। सेहत भी प्रभावित हो सकती है। अतः इसका ख्याल रखें।  बृहस्पति के बारहवें भाव में होने के कारण परेशानियाॅं बढ़ भी सकती है। यदि आप नौकरी पेशा नहीं है तो आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं और करियर शुरू करना चाहते हैं, उन्हें काफ़ी अवसर मिलेंगे। मीडिया या कला के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ हो सकता है। इस साल नौकरी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। शुभ व धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। समाज, परिवार व व्यवसाय में आपके गुणों की प्रशंसा होगी।
जो लोग पहले से ही प्रेम बंधन में बंधे हुए हैं, उनके लिए भी यह साल प्यार में सफलता पाने वाला साबित हो सकता है। इस वर्ष आपकी काफ़ी यात्राएँ होती रहेंगी। इन यात्राओं से आपको लाभ भी प्राप्त होगा। व्यापार से जुड़े व्यक्तियों के लिए व्यवसाय संबंधित विदेश यात्रा होने का प्रबल योग बन रहा है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न रहें। सात्विक भोजन और नियमित योग करने से परेशानियों से दूर होगी  यात्रा मे कष्ट धन हानी राज्य से विरोध घर से दूर रहे भाग्य की हानी रोग शत्रु भय मुक्द्म्मे  विघन मानसिक तनाव आदि से कष्ट होगा शांति करे |
शनि की शांति मंत्र जप करे शनि कवच धरण करे |

No comments:

Post a Comment