वार्षिक राशि फल-तुला राशिफल 2017
Tula Rashifal2017
तुला राशि पर शनि की साढ़ेसाती 26 जनवरी 2017 तक ही रहेगी।साढ़ेसाती से मुक्त होने पर कार्यो व्यापार में प्रगति, सुख-सम्पत्ति का लाभ और घर में मंगलकार्य, नोकरी सफलता आदि होंगे।आर्थिकiअनुकूल रहेगा। वर्ष की शुरुआत में धन-प्राप्ति के योग बने हुए हैं, इसके साथ-साथ पैतृक धन मिलने के भी योग हैं। यदि किसी नये कार्य में धन निवेश करेंगे तो उसमें लाभ प्राप्त होगा।बहुत सोच-विचार कर ही निर्णय लें नहीं तो मनोवांछित लाभ की प्राप्ति नहीं होगी। वक्री शनि मित्रों या किसी भरोसेमंद से धोखा मिलने की आशंका देता है। फ़िज़ूलख़र्ची और कर्ज़ लेने से बचें। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी। शत्रु पक्ष की कुचेष्टा आपको संघर्षमय रखेगी क्योंकि शत्रुओं के लिए आप सिरदर्द बन सकते हैं। सट्टा व लॉटरी में भी धन लगाने से बचें तो बेहतर रहेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बनाए रखें। तीर्थ यात्रा हो सकती है।
नौकरी की तलाश में लगे हुए युवाओं को विशेष परिश्रम से सफलता मिल सकती है। साथ ही प्रोमोशन और सैलरी में बढ़ोत्तरी के योग भी हैं। आपको याद रखना चाहिए कि सूझ-बूझ और ठंडे दिमाग़ के साथ काम लेने से रिश्ते ज़रूर क़ामयाब होते हैं। अविवाहितों के विवाह के योग बने शरीर मे रोग उत्पन्न हो जन साधारण से विरोध का सामना करना पड़े |
गुरु यंत्र की पुजा करे शुक्र का दान करे |
No comments:
Post a Comment