सिंह राशिफल 2017
Singh Rashiphal2017
इस वर्ष आपको आर्थिक स्थिति को लेकर ज़्यादा चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। सितंबर से आपकी क़िस्मत और भी तेज़ हो सकती है। कम मेहनत से अधिक आमदनी की संभावना है। प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को सतर्क रहना चाहिए। इस साल शेयर बाज़ार में निवेश करना लाभदायक हो सकता है, जिससे अप्रत्याशित लाभ मिलने की संभावना है। राहू केतू हानी के योग भी देगे सतर्क रहना चाहिए। संतान को स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ़ें रह सकती हैं। वैवाहिक जीवन में तालमेल बनाकर चलें। जीवनसाथी की भावनाओं का आदर करें। छात्रों के लिए यह साल कठिन परिश्रम से सफलता देगा ।यह वर्ष नौकरीपेशा वालों के लिए भी शुभ होगा।
आपको नौकरी के अलावा अन्य स्रोतों से भी उचित लाभ हो सकता है साथ सोचा हुआ कार्य समय पर बन जाने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और काम काज में प्रगति होगी। दिमाग़ लगाकर कार्य करने से आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। विरोधी पक्ष से सावधान रहें आपके साथ विश्वासघात कर सकता है, अतः सावधानी रखे है। लंबी यात्राएँ आपके लिए लाभप्रद रह सकती हैं। मंगल कार्यो के योग बनेगे संतान विवाह आदि एव वायु रोग वाद विवाद आदि से कष्ट होगा |
शनि राहू का काले हकीक की माला से मंत्र जप करे एव दान करे |
No comments:
Post a Comment