Wednesday, 16 November 2016

वार्षिक राशिफल- मीन राशि 2017

वार्षिक राशिफल- मीन राशि 2017

Meen Rashifal 2017



Image result for राशि मीन  संकेतमीन राशी वालो को चिन् में वर्धि धन हानि जब तक आपको नई नौकरी न मिले पुरानी नौकरी से इस्तीफ़ा देने के बारे में न सोचें। ऐसा करने से आपको अगली नौकरी के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है। दाम्पत्य जीवन में अनबन कठोर वचन बोलने से अपमान की प्राप्ति होगी शनि ऋण रोग शत्रु की वर्धि करे गा शुक्र शादी -विवाह  मंगल कार्यो के योग देगा वाहन सुख अगस्त के बाद भी सुखद परिणाम आएॅंगे।
यह वर्ष आपके लिए थोड़ा संघर्ष-प्रधानरहेगा । पारिवारिक जीवन में भी कुछ निराशा रह सकती है। परन्तु आप चिन्ता न करें, क्योंकि उचित व्यवहार और अच्छे विचारों के द्वारा आप इनसे उबर सकते हैं। इस समय कुछ भी करने से पहले पूरी एहतियात बरतें।  परेशानी चिन्ता का कारण बन सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। नौकरी के शुरूआती दिनों में कुछ परेशानी हो सकती है  कारोबारीयों को माह अगस्त के बाद सफलता के योग बनेगे  नियम विरोधी कार्य न करे कष्ट होगा |शनि गुरु की शांति करावे |

No comments:

Post a Comment